Dr Sashi Tiwary

महाकवि तुलसीदास को नमन

Dr Sashi Tiwary

महाकवि तुलसीदास को नमन।🙏
मेरे कुछ दोहे….. तुलसी के श्रीचरणों में…..

तुलसी ने जग में किया,
कैसा अद्भुत काम ।
रामचरितमानस रचा,
घर-घर पहुँचे राम ।।

राम-चरित गाया सदा,
भक्ति करी निष्काम ।
जन-जन प्रिय तुलसी हुए,
तुलसी के प्रिय राम ।।

हृदय राम के हम बसें,
हृदय हमारे राम ।
तुलसी ने सम्भव किया,
दरश राम अभिराम ।।

भक्त बड़ा भगवान से,
स्वयं कहें यह राम ।
रामभक्त तुलसी तुम्हें,
मेरा कोटि प्रणाम ।।

प्रो.(डा.) शशि तिवारी

Share This :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Blog